Quarantine Workout

माथे का पसीना पौछते हुए पति ने पत्नी से कहा: 
*"प्रिये,  एक बात कहनी है ।"*
पत्नी (मोबाइल फोन से बामुश्किल अपनी नजरें उठाते हुए) -
*" हां बोलो ।"*
पति- 
*तुम "झाङू पौंछा बर्तन करने " का मत बोला करो ।*
 बहुत देसी लगता है। 
*इसकी बजाय कहो कि "क्वारेंटाइन वर्क आउट " कर लो।*
 *इससे स्टैंडर्ड और स्वाभिमान बना रहेगा।* 
*आखिर ऑफिस में मैं बॉस हूँ। कुछ तो इज्जत करो। "*

😃🤣😃

काम वही, सोच नयी ....

Comments