Age - ek kavita

शौक़ सारे छिन गये, दीवानगी जाती रही,
आयीं ज़िम्मेदारियाँ तो आशिकी जाती रही।

मांगते थे ये  दुआ हासिल हो हमको दौलतें,
और जब आयी अमीरी, शायरी जाती रही।

मय किताब -ए- पाक़ मेरी और साक़ी है ख़ुदा ,  
बोतलों से भर गया दिल, मयकशी जाती रही।

रौशनी थी जब मुकम्मल, बंद थीं ऑंखें मेरी,
खुल गयी आँखें  मगर फिर रौशनी जाती रही।

इस कदर मुझमे अनासिर आप के होने लगे,
मुझ में जो कुछ भी थी मेरी बानगी, जाती रही।

ये मुनाफ़ा, ये ख़सारा, ये मिला, वो खो गया, 
फेर में निनयानबे के ज़िन्दगी जाती रही।

दस से ले कर पांच तक सिमटी हमारी ज़िन्दगी,
दफ़्तरी आती रही, आवारगी जाती रही।

मुस्कुरा कर वो सितमगर फिर से हमको छल गया,
भर गया हर ज़ख्म, सब नाराज़गी जाती रही। 

'उम्र बढ़ती जा रही है, तुम बड़े होते नहीं,'
ऐसे तानों से हमारी मसख़री जाती रही।

Comments