Time is....

*"वक़्त हँसाता है वक़्त रुलाता है*
*वक़्त ही बहुत कुछ सिखाता है!*

*वक़्त की कीमत जो पहचान ले*
     *वही मंज़िल को पाता है,*
*खो देता है जो वक़्त को*
     *जीवन भर पछताता है*

*क्योंकि गुजरा हुआ वक़्त*
     *कभी लौटकर नहीं आता है।"*

Comments